गढ़: ब्रजघाट का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह सोमवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचे जहां उन्होंने पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। गढ़ गंगा कार्तिक मेला में उमड़ने वाले आस्था के सैलाब को देखते हुए अधिकारियों ने कमर कस ली है। प्रतिदिन अधिकारियों के निरीक्षण का दौर जारी है। सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ब्रजघाट पहुंचे जहां उन्होंने पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही प्राथमिकता है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र गढ़ गंगा कार्तिक मेले में व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996