गढ़: पटाखे छुड़ाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत व तीन घायल

0
700









गढ़: पटाखे छुड़ाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत व तीन घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर की मढ़ेया में बीती रात दीपावली पर पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेरठ में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात दीपावली पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। विवाद के दौरान 80 वर्षीय प्रीतम सिंह की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रीतम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

मामले में मुकदमा दर्ज:

हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पटाखे छुड़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here