VIDEO: पाले से बढ़ी आलू के किसानों की परेशानी

0
138
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ठंड के बीच पाले ने किसानों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। पाले से आलू के किसानों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है जिन्होंने आलू की सिंचाई शुरू कर दी है ताकि पाले का प्रभाव कम किया जा सके।
आपको बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में फसलों पर सुबह के समय बर्फ जैसी परत यानि पाली नजर आ रही है। हापुड़ के गांव ततारपुर, सीता देई, श्यामनगर समेत विभिन्न स्थानों पर यह पाला आपको नजर आएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि पाले से आलू की फसल काफी ज्यादा प्रभावित हो जाती है। ऐसे में इस समय पर सिंचाई से ही इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। ऐसे में किसान आलू की सिंचाई में जुट गए हैं। आपको बता दें कि इन दिनों अधिकतम तापमान 18 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास बना हुआ है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं से हर कोई परेशान है और लोग शाम होते ही मजबूरन सड़कों पर उतर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा है। अनुमान है कि सोमवार, मंगलवार को बारिश हो सकती है जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ेगी।