VIDEO: डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया का निशुल्क उपचार

0
75
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव मोहम्मदपुर आज़मपुर में मंगलवार को रामा अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। अस्पताल की ओर से आए चिकित्सकों की टीम ने बताया कि गांव में आकर विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने आंखों की भी जांच की। जांच के दौरान डॉक्टर शोभित, डॉक्टर पारस आदि उपस्थित रहे जिन्होंने बताया कि इस दौरान करीब डेढ़ सौ मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया है। अस्पताल का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।