
सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल में निःशुल्क नेफ्रोलॉजी परामर्श शिविर का आयोजन
- प्रसिद्ध गुर्दा एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंघल द्वारा नि:शुल्क परामर्श, हापुड़ एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को मिला लाभ
सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल, हापुड़ द्वारा गुरुवार को अस्पताल के ओ.पी.डी. प्रांगण में एक निःशुल्क नेफ्रोलॉजी परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने और गुर्दा रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में संस्थान के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
इस शिविर का मुख्य आकर्षण रहे डॉ. गौरव सिंघल (एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.एम. – नेफ्रोलॉजी), आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर), नई दिल्ली से, जो एक प्रसिद्ध गुर्दा एवं किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ हैं। उन्होंने शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया और गुर्दे से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया, जिन्होंने अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई गई निःशुल्क परामर्श एवं जांच सुविधाओं का लाभ उठाया। मरीजों की जांच के लिए सी.बी.सी., यूरिया, क्रिएटिनिन, आर.बी.एस., एवं मूत्र (रूटीन एवं माइक्रोस्कोपी) जैसी महत्वपूर्ण जांचें निःशुल्क की गईं, जिससे गुर्दे की बीमारियों की प्रारंभिक पहचान में मदद मिली। शिविर का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं बल्कि जनता को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं जीवनशैली में सुधार के महत्व के प्रति जागरूक करना भी था।
इस शिविर के सफल आयोजन में डी.एम.एस. हर्ष प्रताप शिशोदिया, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अहिलाया सशिधरन, डी.एन.एस. संजय, डॉ. जय कुमार (अस्पताल प्रबंधक), डॉ. मनोज गोविल (मार्केटिंग मैनेजर) तथा डायलिसिस तकनीशियन आशिफ़ खान का विशेष सहयोग रहा। सभी के सामूहिक प्रयासों और टीम भावना से शिविर का संचालन अत्यंत सुचारू, प्रभावी और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे सभी मरीजों को उत्कृष्ट सेवा और सकारात्मक अनुभव प्राप्त हुआ।
एन. वरदराजन, महाप्रबंधक (SIMS) ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ सदैव समाज के सभी वर्गों को सुलभ एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नेफ्रोलॉजी विभाग एवं संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष डॉ. जे. रामचंद्रन एवं उपाध्यक्ष राम्या रामचंद्रन ने भी इस सफल आयोजन पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ द्वारा आयोजित यह निःशुल्क नेफ्रोलॉजी परामर्श शिविर संस्थान की उस सोच का प्रतीक है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। ऐसे प्रयासों के माध्यम से एस.आई.एम.एस. निरंतर जनजागरूकता, रोग निवारण और सामाजिक कल्याण की दिशा में अग्रसर है।
हापुड़: दीवान स्कूल के सामने खुल गया है HOME BOSS HARDWARE होलसेल दाम पर खरीदें सामान 9568911464


























