बदले हुए मार्ग से चलेंगी चार ट्रेनें

0
709








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। 20 जनवरी को (15910) लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वालीअवध-असम एक्सप्रेस को शकूरबस्ती, नई दिल्ली, तिलक ब्रिज, साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं (14205) अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस और (14207) प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन साहिबाबाद, तिलक ब्रिज, नई दिल्ली रास्ते संचालित होगी। (54308) दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर 21 जनवरी को नई दिल्ली-तिलक ब्रिज, साहिबाबाद के रास्ते मुरादाबाद के लिए रवाना होगी।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here