
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए मेले में बनेंगे पांच अस्पताल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने जा रहे कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ऐसे में मेले में पांच अस्पताल बनेंगे। डेंगू, मलेरिया की भी जांच होगी। हापुड़ के सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि कार्तिक मेले में मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होगी। पांच अस्पताल बनाए जा रहे हैं। दिन-रात चिकित्सकों की ड्यूटी लगेगी। जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही आवश्यक जांच, सांप व कुत्ता काटने से बचाव की वैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713

























