हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत में वार्ड नंबर-1 में तालाब में अचानक सोमवार को आग लग गई। तालाब में पड़े कूड़े में आग की लफ्टे देख लोगों के होश उड़ गए जिन्होंने तुरंत दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
आपको बता दें कि मामला सोमवार का है जब तालाब में पड़े कूड़े के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यहां पर अमृत सरोवर बनाने की तैयारी है। कूड़े में आग लगते देख आसपास मौजूद लोगों को दमघोंटू हवा में मजबूरन सांस लेना पड़ा। आग से निकलने वाला धुआं दूर से ही देखा जा सकता था जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची जिसने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
