महिला चिकित्सक ने खोले जनपद में कई अल्ट्रा साउंड सैंटर
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (अम्बेडकर) ने एक महिला चिकित्सक द्वारा कई स्थान पर खोले गए अल्ट्रा साउंड सेंटर तथा पुरुषों के भी अल्ट्रासाउंड करने पर कड़ी आपत्ति की है और प्रशासनिक अफसर को एक ज्ञापन देकर महिला चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.दिग्विजय सिंह अन्य किसानों के साथ सोमवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और एक ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि एक महिला चिकित्सक ने गढ़मुक्तेश्वर तथा पीएसी सिम्भावली पर अल्ट्रासाउंड सैंटर खोल रखे है वह महिलाओं के साथ साथ पुरुषों के भी अल्ट्रासाउंड कर रही है। उन्होंने ज्ञापन में आरोपी महिला चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
