बाप-बेटे मिलकर कटवा रहे थे हरे पेड़, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने हरे पेड़ों को अवैध रूप से काटने के मामले में कार्रवाई की है जिसने बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव धौलाना निवासी इदरीश पुत्र फैयाज, सिकंदर और मोमीन पुत्रगण इदरीश सोमवार की सुबह करनपुर रोड पर हरे पेड़ों का अवैध कटान कर रहे थे। ग्रामीणों ने जब देखा तो पुलिस को मामले से अवगत कराया। इस दौरान एक शीशम, एक नीम समेत तीन वृक्षों का कटान किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इदरीश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और दोनों बेटे फरार हो गए। पुलिस ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन अधिकारी हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि हरे पेड़ों को काटने के मामले में कार्रवाई की गई है। हरे वृक्षों विशेष कर शीशम और नीम के कटान की अनुमति नहीं है। अवैध रूप से हुए कटान पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। फारेस्ट रेंजर हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल का कहना कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
