किसानों को बिना सहमति के नैनो यूरिया, ज़िंक, सल्फर लेने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

0
82








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में किसानों के धरने और संघर्ष के दौरान किसानों की मांगों को उठाया गया जिसे जिला कृषि अधिकारी ने सुना। किसानों का दावा है कि जिला कृषि अधिकारी हापुड़ ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
✅ किसानों को अब बिना सहमति के नैनो यूरिया, ज़िंक, सल्फर आदि लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
✅ यूरिया/डीएपी की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही होगी, ओवररेटिंग करने वालों पर कार्यवाही के आदेश।
✅ किसानों से जबरन अन्य उत्पाद बिकवाने पर एफआईआर और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
✅ डीलरों द्वारा किसानों को गुमराह करने पर सख़्त दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
✅ खाद बिक्री केंद्रों पर रेट बोर्ड, स्टॉक स्थिति, और शिकायत हेल्पलाइन का स्पष्ट उल्लेख अनिवार्य किया गया है।
✅ शिकायत मिलने पर तुरंत निरीक्षण और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस आदेश से किसानों में जबरदस्त राहत और उत्साह है। लंबे समय से किसानों के शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे संगठन को एक बड़ी सफलता मिली है।
एकलव्य सिंह सहारा ने कहा – “यह तो सिर्फ शुरुआत है, अगर किसानों को कहीं भी लूटा गया या दबाया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। प्रशासन ने सही कदम उठाया है और हम इसके लिए उनका स्वागत करते हैं। अब ज़रूरत है ज़मीन पर अमल की। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) किसानों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई आगे भी मजबूती से लड़ता रहेगा।
इस बैठक के दौरान मंडल सचिव यशवीर सिंह, मंडल सचिव ललित चौधरी, डॉ मतलूब, आजाद तोमर, अखिल चौधरी, शोकीन प्रधान, भगत राम सिंह, अनिल चौधरी, मनिंदर सिंह, प्रिंस सिंह, परमजीत सिंह, आकाश चौधरी, अतुल चट्ठा, धर्मेंद्र सिंह, उज्जवल सिरोही, भानु सिद्धू, सुमित राजपूत आदि मजूद रहे।

CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here