बीएसएनएल कर्मचारियो का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नेशनल फेडरेशन आफ टैलीकाम एम्प्लाइज यूनियन जनपद हापुड़ से सम्बद्ध कर्मचारियों ने बुधवार को लंच के समय प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 13 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे।
उनकी प्रमुख मांग है कि मजदूर विरोधी और कारपोरेट समर्थक चार श्रम संहिताओं को खत्म किया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों व सरकारी सेवाओं का निजीकरण बंद किया जाए। वेतन संशोधन का तुरन्त निपटारा किया जाए। बीएसएनएल में दूसरा वीआरएस लागू न किया जाए। आउट सोर्सिग बंद की जाए आदि।
इस अवसर पर शाखा सचिव मुकेश कुमार, अध्यक्ष सत्यपाल सिंह कृपाल सिंह, भजन लाल, सुनीता देवी, आदि उपस्थित थे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
