किसान की ट्राली चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव रझेड़ा से बदमाश एक किसान की ट्राली चोरी कर ले उड़े। गांव रझैडा निवासी किसान मनीष कुमार ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी, उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे वह मिल पर गन्ने डालकर गांव लौटे थे, गांव पहुंचकर उन्होंने अपनी ट्रॉली पंचायत घर में खड़ी कर दी। सुबह जाकर देखा, तो ट्रॉली गायब मिली। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने चोरी करने से पहले पंचायत घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ छेड़छाड़ भी की। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

