प्रेमी संग मिली विवाहिता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रेमी संग उड़ी एक महिला को पुलिस ने बरामद कर पति को सौंप दिया है। यह मामला तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर का है। सी.ओ. स्तुति सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के एक मौहल्ले में एक महिला उड़न छू हो गई। महिला के पति ने कोतवाली में तहरीर देकर महिला को बरामद करने की मांग की थी। जांच में पता चला था कि महिला पड़ोस के एक युवक संग गायब हुई है। पुलिस ने महिला को आरोपी युवक के साथ पकड़ लिया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181