बिल्डर के साथ हुए समझौते को किसानों ने लागू करने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान सेना (अ) ने मंगलवार को हापुड़ में उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर हाईटेक सिटी बिल्डर और किसानों के बीच हुए समझौते को लागू करने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन, श्याम सुंदर, हामिद खान, तारिफ, शकील आदि पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में एक सूत्री मांगों का एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया। संगठन की प्रमुख मांगे है।
2014 के समझौते के अनुसार बिल्डर द्वारा जारी किए गए 8 प्रतिशत भूखड़ों के आवटंन पत्र के अनुसार प्लाटों का जल्द बैनामा किया जाए, बाकी किसानों को समझौते के अनुसार 8 प्रतिशत भूखंडं का आवंटन पत्र जारी किया जाए एवं बैनामा किए जाए। भूमिहीन किसानों को दिए गए आवंटन पत्र के अनुसार एलआईजी फ्लैट्स/प्लाट के बैनामा किया जाए एवं बाकी वंचित परिवारों का आवंटन पत्र जारी किया जाए और बैनामें किए जाए।, गांव के स्वच्छता हेतु पानी निकासी की व्यवस्था की जाए आदि।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424

