आयुर्वेद की आड़ में बिक रहा है नकली सीरप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के शहरी व ग्रामीण इलाकों में आयुर्वेद के नाम रसायन युक्त नकली सीरप बिक रहा है और सप्लाई का अड्डा हापुड़ मेडिकल मार्केट के कई ठिकाने बने हैं।
पता चला है कि लोग अपने-अपने नाम से ठप्पा लगवा कर सीरप मंगवा रहे है और ये नाम आयुर्वेद में कहीं भी पंजीकृत नहीं है। ऐसे नकली सीरप में रसायन के अलावा कुछ नहीं है। यह नकली सीरप झोलाछाप डाक्टर खूब लिख रहे हैं, क्योंकि इस धंधे में शत-प्रतिशत का नफा मिल रहा है और कमीशन खोरों को अलग से दलाली।
मेडिकल मार्केट में पैर जमाए बैठे सीरप के कई धंधेबाज इधर-उधर से अपना ठप्पा लगवाकर सीरप में गवा रहे है और फिर दलालों व छोला झाप डाक्टरों के माध्यम से बिक्री करा रहे हैं। यदि नकली सीरप की बिक्री को नहीं रोका गया तो यह किसी दिन जान लेवा सिद्ध हो सकता है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
