बस में तोड़फोड़ व फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित झिलमिलित ढाबे के पास कार सवार कुछ आरोपियों ने ओवरटेक कर एक निजी बस को रोक लिया। आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ की। गनीमत रही चालक मौके से जान बचाकर भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस चालक ने आरोप लगाया कि आरोपी उस पर बस चलाने के बदले प्रतिमाह रुपए देने का दबाव बना रहे थे। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सरावनी के रहने वाले आदिल ने बताया कि वह पैसे से बस चालक है। वह अपनी बस हरियाणा के पानीपत से सीतापुर रूट पर चलाता है। काफी समय से सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा का फखरू, शाहनवाज, आजाद और एक अज्ञात आरोपी उसपर बस चलाने के बदले प्रति महीने रुपए देने का दबाव बना रहे हैं। रुपया न देने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। तीन जून की तड़के करीब 4:00 बजे बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित झिलमिल ढाबे के पास कार में सवार आरोपियों ने उसकी बस को रोक लिया। तोड़फोड़ शुरू कर दी व फायरिंग भी की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

