गंगा एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरें होंगी फाइनल

0
56








गंगा एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरें होंगी फाइनल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किलो मीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेसवे पर जल्दी ही टोल दरें फाइनल होने जा रही है। यह दरें 2:55 रुपए प्रति कि भी हो सकती है। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूँ, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव रायबरेली, प्रतापगढ़ जनपदों से गुजरेगा। उम्मीद है कि गंगा एक्सप्रेसवे पर जल्दी ही वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।

यूपीडा ने प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे के टोल शुल्क निर्धारण के लिए सलाहकार कंपनी का चयन शुरु कर दिया है। थोक मुद्रा सूचकांक के आधार पर वर्ष 2025-26 में एक्सप्रेसवेज के लिए प्रति किलोमीटर टोल दरें निर्धारित की गई हैं। यानी इससे कम टोल शुल्क नहीं होगा।

बता दें कि कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए 2.55 रुपये प्रति किमी, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और मिनी बस के लिए 4.05 रुपये प्रति किमी, बस व ट्रक के लिए 8.15 रुपये प्रति किमी, भारी निर्माण वाहनों के लिए 12.55 रुपये प्रति किमी और ओवरसाइज वाहनों के लिए ये दरें 16.05 रुपये प्रति किमी हैं। वहीं बाईपास का इस्तेमाल करने के लिए वे टोल दरें क्रमशः 70 पैसे, 1.05 रुपये, 2.10 रुपये, 3.15 रुपये और 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर हैं। प्रवेश नियंत्रित छह लेन (आठ लेन तक विस्तार योग्य) ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे के चार समूहों का निर्माण अग्रिम चरण में है और इसे जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेसवे की टोल दरों की गणना के लिए अनुभवी और योग्य सलाहकारों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। टोल शुल्क की गणना उप्र टोल नियमावली के अनुसार की जाएगी। साथ ही विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए प्रति किमी शुल्क की आधार दर भी निर्धारित की जाएगी। दरों की गणना विभिन्न श्रेणी के वाहनों के लिए एकल यात्रा, वापसी यात्रा व मासिक पास आदि के लिए नियमों के अनुसार की जाएगी।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here