नकली नोट छापने का मामला: जल्द करोड़पति बनना चाहता था गजेंद्र, रील बनाने का था चस्का

0
137








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एटीएस ने जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर में जाली नोट बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। अवैध कारोबार को अंजाम देने में आरोपी गजेंद्र लीड कर रहा था। बताया जाता है कि गजेंद्र रेलवे कर्मी है जिसे जल्द करोड़पति बनना था। ऐसे में उसने इस रास्ते को चुना।

मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के जीवन गीत गजोरी निवासी रेलवे कर्मी गजेंद्र यादव फिलहाल दिनेश नगर में रह रहा था जिसे रील बनाने का भी काफी क्रेज़ है। बताया जाता है उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर 19 हजार फॉलोअर्स जुड़े हैं।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here