गिलहरी की वजह से ठप हुई 25 हजार घरों की विद्युत सप्लाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विद्युत उपभोक्ताओं को शनिवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ा जिसकी वजह एक गिलहरी है। एक गिलहरी की वजह से 25 हजार घरों के उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती झेलनी पड़ी।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर प्रथम और द्वितीय बिजली घर से करीब 25 हजार भवनों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है। मामला शनिवार की सुबह करीब 8:00 का है। जब अचानक दोनों बिजली घर बंद हो गए। जब अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि तारों पर एक गिलहरी मिली है जिसकी वजह से हाइ टेंशन लाइन में फाल्ट हुआ और उससे डंपर भी उड़ गए। इसके पश्चात करीब 11:00 बजे तक अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर मरम्मत का कार्य पूरा किया जिसके बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हुई तो अचानक आनंद विहार स्थित बिजलीघर ओवरलोड हो गया और विद्युत सप्लाई फिर से प्रभावित हो गई।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
