हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के संबंध में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात हिमांशु कर्दम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय स्टाफ द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत ढाबों, ठेलों तथा अन्य संदिग्ध स्थानों में दबिश व छापेमारी की गई। इसके अतिरिक्त बुलन्दशहर रोड पर कुराना टोल प्लाजा पर गाड़ियों की चैकिंग की गई। साथ ही देशी/विदेशी/बीयर मोरपुर पड़ाव, देशी/ विदेशी/बियर सबली, देशी/विदेशी/बियर अमरपुर इमटोरी शराब दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा गोपनीय टेस्ट परचेज कराया गया। विक्रेताओं को सौ प्रतिशत पोस मशीन से स्कैन करके बिक्री करने एवम सीसीटीवी कैमरे 24 * 7 चलाने के कड़े निर्देश दिये गये।