कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा हुई ईवीएम मशीन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। शाम 6:00 बजे चुनाव संपन्न हो गया। इसके पश्चात पोलिंग पार्टियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को वापस नवीन मंडी स्थल में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराया। चार जून को वोटो की गिनती होगी। इसके बाद विजय प्रत्याशी की तस्वीर सामने आएगी। स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्ध सैनिक बल के जवानों के हवाले है। वहीं मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है।
शुक्रवार को शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में सभी ईवीएम को सील किया और जिन वाहनों में पुलिस बल के साथ वह सवार होकर आए थे उन्हें में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम रखकर गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पहुंचे जहां उन्होंने ईवीएम को जमा कराया। स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को जमा किया गया है। तीन पालियों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस दौरान विभिन्न पार्टियों के नेता और जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761