हापुड़ में बिक रहे है शक्तिवर्धक कैप्सूल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्दी बढ़ने के साथ ही शक्तिवर्धक कैप्सूल की बिक्री में तेजी आई दिखाई पड़ रही है। आयुर्वेद के नाम शक्तिवर्धक कैप्सूल धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। इनका प्रचार कुछ इस तरह से किया जा रहा है कि नौजवानों का झुकाव इस ओर बढ़ रहा है।
शक्तिवर्धक कैप्सूल बेचने वाले ठिकानेदारों ने स्टीकर, इश्तहार आदि के माध्यम से प्रचार शुरु कर दिया है। ये कैप्सूल महिला व पुरुष दोनों के लिए जोश भरने वाला बताकर बेचा जा रहा है। उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों ने नौजवानों से अपील की है कि वे शक्तिवर्धक कैप्सूल के सेवन से बचें और जीवन को बर्बाद होने से बचाएं।