हापुड़ में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

0
2269
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर जनपदवासियों में हड़कंप की स्थिति मच गई और सभी देर रात घरों के बाहर आकर खड़े हो गए। बुधवार की सुबह भूकंप के झटके चर्चा का विषय बन गए। मंगलवार की देर रात करीब 2:00 बजे आए भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के पलंग हिलने लगे।

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, नेपाल के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की देर रात आए जबरदस्त भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत मच गई।

हापुड़ शहर में भी मंगलवार की देर रात करीब 2:00 बजे घरों के पंखे, पलंग आदि हिलने लगे। इसी बीच अपने-अपने घरों का ताला खोलकर लोग सड़क पर आ गए और भूकंप खत्म होने के बाद वापस घरों की ओर लौट गए। बुधवार की सुबह भूकंप शहर में चर्चा का विषय बन गया। इस दौरान हर कोई भूकंप के बारे में अन्य लोगों से पूछ रहा था।