डीएम ने दो तहसीलदारों का रोका वेतन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दाखिल खारिज के मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। यदि जल्द ही उन्होंने अपना रवैया नहीं सुधारा तो कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। फिलहाल जनपद की तीनों तहसीलों में दाखिल खारिज के 2,500 से ज्यादा वाद लंबित पड़े हैं। ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने हापुड़, धौलाना के तहसीलदार का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। धौलाना के सिरोधन और हापुड़ तहसील के सिकंदरपुर काकोड़ी का मामला उठा जिसमें धारा 34 को लेकर किसानों की शिकायत पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। किसानों ने डीएम से शिकायत में कहा कि दाखिल खारिज के मामलों को जानकर अटकाया जाता है। लेखपाल अपनी रिपोर्ट लगा देते हैं लेकिन कानूनगो स्तर से मामला लंबित छोड़ दिया जाता है। डीएम ने किसानों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और दो तहसीलदारों का वेतन रोका।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
