गढ़ निवासी प्रियांशी ने बीएड प्रवेश परीक्षा में हासिल की 730वीं रैंक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला तार गली की रहने वाली प्रियांशी गोयल पुत्री अजय गोयल उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसमें उन्होंने 730वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि प्रियांशी की प्रारंभिक शिक्षा गढ़ नगर में हुई है। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई गढ़ के कमलावती मदनलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की है। इसके अलावा स्नातक नगर के कॉलेज से उत्तीर्ण की है। B.Ed प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही यूपी टीईटी, सीटेट भी क्वालीफाई किया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
