Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़डीएम प्रेरणा शर्मा ने शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के दिये...

डीएम प्रेरणा शर्मा ने शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के दिये आदेश









डीएम प्रेरणा शर्मा ने शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण के दिये आदेश
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा प्रतिदिन अपने नियमित समय प्रात:10:00 बजे से अपने कार्यालय में जनसुनवाई करती है। इस दौरान आज डे ऑफिसर के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ईला प्रकाश उपस्थित ​रही।
बता दें कि जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी जनसुनवाई की, जिसमें एक शिकायत गढ़ की चकरोड पर कब्जे को लेकर की गई जिसमें संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर को जांच के आदेश दिए। उन्होंने शिकायत करता द्वारा की गई शिकायत को लेकर उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को आदेशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के प्रकरण की गहनता से जांच करते हुए समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए ।


जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदया को राजस्व, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विकास विभाग सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान शिकायतकर्ताओं द्वारा आय, जाति प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, विद्युत व्यवस्था बाधित होने, आपसी लड़ाई—झगड़ा, स्कूल में प्रवेश, गृह कलेश से सम्बंधित शिकायतों से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यालय पर जनसुनवाई हेतु शिकायतकर्ताओं का आवागमन रहा।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने शिकायत सुनते हुए क्रमवार सभी शिकायतकर्तओ की शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतों से सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत प्रेषित करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत का निस्तारण समयान्तराल में पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा अंतिम व्यक्ति की शिकायत सुनने तक जनसुनवाई की गई।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!