14 लोगों को चूना लगाने वाला सर्राफ है अथाह संपत्ति का मालिक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हाल ही में महाराष्ट्र के सोलापुर थाने की पुलिस ने हापुड़ में दबिश देकर हापुड़ के सर्राफ सचिन कुमार को गिरफ्तार किया था जिसे गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ट्रांसिट रिमांड पर ले गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी सर्राफ सचिन कुमार कश्यप 14 लोगों को बंधेल के आभूषण बेचकर चूना लगा चुका है जिसने बंधेल के आभूषणों पर हॉलमार्क भी लगाया हुआ था। करीब 14 लोगों ने नकली आभूषण जब बैंक में गिरवी रखे और 80 लाख रुपए का लोन लिया तब जाकर सच्चाई सामने आई। सूत्रों ने बताया कि सर्राफ सचिन कुमार कश्यप अथाह संपत्ति का मालिक है जिसे लग्जरी जीवन जीने का शौक है। हाल ही में सचिन ने लग्जरी गाड़ी भी खरीदी है। बताया जाता है कि सराफा बाजार में उसकी श्री हरी ज्वैलर्स के नाम से भी दुकान है। सर्राफ ने अवैध धन से हापुड़ में जगह-जगह संपत्ति खरीदी है।

लोगों को चूना लगाने वाला सर्राफ पहले नौकरी करता था। इसके बाद उसे पैसा कमाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने गलत रास्ता पकड़ लिया और आभूषण के नाम पर लोगों को बंधेल बेचने लगा। महाराष्ट्र के थाने में 14 जून 2024 को केनरा बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके अनुसार आरोपी सचिन ने 14 लोगों को असली के बजाय बंधेल के आभूषण बेचे थे। 14 लोगों ने इन्हीं नकली आभूषण को गिरवी रखकर बैंक की शाखा से करीब 80 लाख रुपए का लोन लिया था जिन पर सर्राफ द्वारा बेचे गया आभूषणों पर हॉलमार्क भी था। असलीयत सामने आने पर महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हापुड़ से उठा लिया।
लोगों को चूना लगाकर धन अर्जित कर हापुड़ के कोठीगेट के मोहल्ला किशनपुरा के रहने वाले सर्राफ सचिन कश्यप ने हापुड़ में कई जगह संपत्तियां जोड़ी हैं जिसकी कोठीगेट में पूजा ज्वैलर्स के नाम से भी दुकान है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

