डीएम ने की प्रदुषण रहित दिवाली मनाने की अपील
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने नागरिकों व किसानों से अपील की है कि सभी मिल कर प्रदुषण रहित दिवाली मनाएं और किसान खेतों में पराली न जलाएं। एयर क्वालिटी कंट्रोल के लिए प्रदुषण पर नियंत्रण जरुरी है। प्रदुषण बढ़ने से बीमार लोगों व नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक सेटेलाइट के माध्यम से 9 घटनाएं प्रदुषण की सामने आई है जिनमें दो घटनाएं पराली जलाने की है, जिन पर फाइन किया गया। किसानों को विभिन्न माध्यमों से पराली न जलाने तथा पराली का सदुपयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों को दी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

