सिंचाई को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, तीन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव में सिंचाई करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष के तीन लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बझेड़ा कला के रहने वाले हाजी इंसाफ अली ने बताया कि रविवार की दोपहर वह अपने खेतों पर सिंचाई कर रहे थे। तभी सिंचाई के पानी को लेकर गांव के ही रईस पुत्र वाहिद के साथ कहासुनी हो गई थी। शाम के समय रईस अपने दो साथी आस मोहम्मद और नाजिम के साथ पीड़ित के घर में घुस आया और मारपीट करने लगा। पड़ोसियों के एकत्रित होने पर आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

