हापुड़ में हरी सब्जियों के भाव औंधे मुंह गिरे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हरी सब्जियों की आवकें बढ़ने तथा मांग न होने के कारण टमाटर, फूल व बंद गोभी, मटर तथा नए आलू के भाव औंधे मुंह गिर गए। हापुड़ मंडी में हरी सब्जियों की आवकें तेजी से बढ़ रही है।
हापुड़ मंडी में बढ़िया लाल टमाटर 10 रुपए, बढ़िया फूल व बंद गोभी 4-5 रुपए, बढ़िया मटर 25 रुपए तथा नया आलू 20 रुपए प्रति किलो बिका। पुराने आलू को छोड़कर अन्य सब्जियों में भी मंदी का रुख बना है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

