अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई न करने पर डीआईजी ने दिए जांच के आदेश
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): मेरठ पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनपद हापुड़ में आयोजित अपराध एवं कानून व्यवस्था संगोष्ठी में सभी स्थानों की समीक्षा की। इस दौरान हापुड़ नगर तथा बाबूगढ़ थाने में निरोधात्मक कार्रवाई जैसे: गैंगस्टर, गुंडा, आबकारी, एनडीपीएस, शस्त्र अधिनियम आदि में कमी मिली। इसके पश्चात हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप सिंह तथा तत्कालीन थाना बाबूगढ़ प्रभारी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बढ़ते अपराधों में वृद्धि के बावजूद प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई न करने पर जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई में रुचि नहीं दिखाई जिससे अपराधों में वृद्धि हुई। दोनों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। मामले में क्षेत्राधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

