बच्ची की मौत का मामला: सरस्वती मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य विभाग में नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर में जवाब मांगा है। बच्ची का उपचार न करने के आरोप के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि उपचार न मिलने के कारण बच्ची की मौत हो गई थी।
बिहार के कटिहार के फतेहपुर के जगतपुर गांव के अनवर अली राजमिस्त्री हैं। वह सरस्वती मेडिकल कॉलेज में ठेकेदार की देखरेख में कार्य कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज परिसर में ही पत्नी व बच्चों संग रहते थे। उनकी 5 साल की बेटी अमरीन की दो दिन पहले तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे सरस्वती मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत गंभीर बताकर 20 हजार रुपए अग्रिम जमा करने को कहा गया।अनवर अली ने रुपए देने में असमर्थता जताई। अनवर ने बताया कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार करने से स्पष्ट इनकार कर दिया जिसके बाद बेटी ने उसकी गोद में दम तोड़ दिया।
मामले में जिलाधिकारी ने दो सदस्य टीम का गठन किया है। साथ ही हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सरस्वती मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी कर 24 घंटे में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। जांच टीम आज शाम तक अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

