दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के पेट में चाकू भी घोंपा। यह घिनौनी हरकत पति के दोस्त ने जबरन घर में घुसकर की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि पति के दोस्त थाना पिलखुवा के रोहन का घर काफी आना जाना है। काफी समय से रोहन पीड़ित पर गलत नजर रखे हुए था। 22 जून को पीड़िता घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी उसके घर में घुस आया। पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर आरोपी ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। मदद के लिए पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
