धौलाना: गन्ना किसानों ने सड़क पर लगाया जाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में शुगर मिल के कांटे पर किसी कारणवश गन्ने की तुलाई ना होने से नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली को सड़क पर खड़ा कर दिया जिससे लंबा जाम लग गया। सूचना पर धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शुगर मिल के अधिकारी भी पहुंच गए और किसानों को समझाया। लिखित में मिले आश्वासन के पश्चात किसानों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने व्यवस्था को संभाला।
मामला मंगलवार का है जब गन्ना किसान शुगर मिल के कांटे पर गन्ने की तुलाई ना होने से खफा हो गए। ऐसे में उन्होंने धौलाना कस्बे में सड़क पर जाम लगा दिया जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। सूचना पर पुलिस तथा शुगर मिल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

