
धौलाना पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की जांच की और मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया। पुलिस का कहना है कि तय डेसिमल के अनुसार लाउडस्पीकर को बजाया जाए अन्यथा की स्थिति में पुलिस कार्रवाई करेगी। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में गश्त भी की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
धौलाना क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस ने पैदल गश्त की और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। मानक के विपरीत लगाए गए लाउडस्पीकर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया। पुलिस का कहना है कि मानक का पालन कर ही लाउडस्पीकरों को लगाया जाए अन्यथा की स्थिति में पुलिस कार्रवाई करेगी।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)

























