
सड़क हादसे में 18 वर्षीय बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार का है जब एक बाइक सवार स्याना की ओर से बहादुरगढ़ नहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान एक ईको कार की साइड लगने से वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान बहादुरगढ़ निवासी मोहम्मद उमर के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मिसवा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और कार चालक को हिरासत में ले लिया।

























