दीपदान महोत्सव व तुलसी परिक्रमा में शामिल हुए श्रध्दालु

0
244







दीपदान महोत्सव व तुलसी परिक्रमा में शामिल हुए श्रध्दालु
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):एकादशी संकीर्तन परिकर हापुड के तत्वावधान में हापुड के चाह कमाल स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर हापुड़ में रोजाना दीपदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दीपदान व तुलसी वंदना और परिक्रमा की जा रही है।यह आयोजन मौहल्ला चाह कमाल निवासी परस्पर सहयोग से कर रहे हैं। यह आयोजन 15 नवम्बर तक किया जाएगा।इस योजना के कार्यवाहक अजय अग्रवाल (मुर्गीदाने वाले)ने बताया कि कार्तिक मास में दीप दान व तुलसी परिक्रमा करने का विशेष महत्व है। इस माह में भजन-संकीर्तन का कई गुना फल मिलता है।तुलसी पूजन में अंकित ,भ्रगु, ललित, योगेश, हर्षित, विशाल, राहुल,
अलर्क कृष्ण,साक्षी, आशी विनीता, रेखा आदि शामिल हुए।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here