सपा के पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन द्वारा रानी पद्मावती दिए गए अमर्यादित बयान पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता को सौंपा। संगठन का आरोप है कि पूर्व सांसद ने रानी पद्मावती के जौहर के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी की hai जिससे हिंदू समाज की भावना को ठेस पहुंची है जिससे महापुरुषों का अपमान हुआ है। ऐसे में यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो।