हाईटेंशन तारों के पास होल्डिंग्स लगने से बढ़ा खतरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर कई होल्डिंग्स लगे हैं। सिर्फ नगर की रेलवे रोड ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर आपको होल्डिंग्स नजर आएंगे लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन होल्डिंग्स को हाई टेंशन तारों के पास लगाया गया है जिससे इन्हें लगाने और हटाने वाले कर्मियों पर आफत मंडरा रही है। न जाने क्यों संबंधित विभाग मामले में चुप्पी साधे हैं जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
हापुड़ अवैध होल्डिंग का अड्डा बन चुका है। यहां नियमों को ताक पर रखकर जगह-जगह होल्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। राजस्व को चूना भी लगाया जा रहा है लेकिन अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हैं जो अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं। हापुड़ की रेलवे रोड पर कई होल्डिंग्स लगे हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि कुछ होल्डिंग्स तो ऐसे हैं जो हाई टेंशन तार के बिल्कुल नजदीक हैं जिससे आंधी आने के दौरान खतरा बढ़ सकता है। इन्हें बदलने वाले कर्मचारियों पर भी संकट मंडरा रहा है। संबंधित विभाग को लापरवाही छोड़ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264