हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी ब्रजघाट में गढ़ पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बृजघाट के वार्ड-15 गड्ढा मोहल्ला में पूर्व सभासद आशा राघव के घर के समीप से राजू गोयल के पास वाली सड़क की करीब 16 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कराए जाने की आधारशिला रखी। इस अवसर पर सभासद रमन शर्मा, पूर्व सभासद ओमप्रकाश पहलवान, सभासद रामपाल सिंह अरुण गौड़, सभासद पति कलवा यादव, गौरव मिश्रा, जतिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

