हापुड़ में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 2 फरवरी को
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड़ के तत्वावधान में आगामी 2 फरवरी-2025 रविवार को जैन सन्त भवन, जैन लोक, कोठी गेट हापुड पर निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित होगा। जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने बताया कि शिविर में वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र जांच की जाएगी, आखों में मोतियाबिन्द पाए जाने पर गाजियाबाद वरदान नेत्र चिकित्सालय ले जाकर निशुल्क आप्रेशन किया जायेगा।
मरीज को गाजियाबाद ले जाना, वापिस हापुड़ लाना, आप्रेशन, लैस, दवा, ठहरना, दवा आदि सभी निशुल्क होगा। शिविर की व्यवस्थाओं के लिए जैन मिलन के मंत्री पुलकित जैन के आवास पर बैठक आयोजित की गई। संरक्षक अनिल जैन को चिकित्सको के भोजन, जलपान की व्यवस्था दी गई। कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन को शिविर का संयोजक तथा महामंत्री सुशील जैन को सहसयोजक, अध्यक्ष पंकज जैन तथा उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन को प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500