जब आचार्य व वोट चालक ने अस्थि विसर्जन पर दक्षिणा लेने से किया इंकार

0
875
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बृजघाट गंगा में बुधवार को पांच ऐसे कोविड मरीजों की अस्थियों को प्रवाहित किया गया जो गत एक वर्ष से मेरठ के सूरज कुंड शमशान घाट में रखी थी और उन्हें कोई लेने नहीं आया था। ये अस्थियां जन कल्याण वेलफेयर सोसायटी मेरठ के अध्यक्ष दुष्यंत रोहटा लेकर मेरठ से बृजघाट गंगा तट पहुंचे थे। उनके साथ संस्था के अन्य लोग भी थे।
कहते है कि मानवता अभी जिंदा है जिसकी मिसाल बृजघाट के आचार्यो व मोटर वोट के चालक ने प्रस्तुत की। सोसायटी के अध्यक्ष दुष्यंत रोहटा ने बताया कि एक साथ पांच अस्थियों को देखकर आचार्यो ने पूरे मामले की जानकारी ली और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पूरे विधि विधान से अस्थियों का विसर्जन कराया और दक्षिणा लेने से इंकार कर दिया। इस नेक कार्य में मोटर वोट के चालक ने भी अपना फर्ज निभाया और कोई भाड़ा नहीं लिया। यह मल्लाह ही नाव से अस्थियां बहती गंगा के मध्य तक नाव से ले गया था।

हापुड़: सैनेट्री के सामान के लिए कॉल करें: 9811511213, 8800771632