
साइबर ठग ने पति बनकर महिला के खाते में लगाई सेंध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात की एक महिला के खाते में साइबर ठगों ने सेंध लगाई है। साइबर ठग ने महिला का पति बनकर उसके खाते से 40,000 रुपए निकाल लिए। झांसे में आकर महिला ने गूगल-पे के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिए। महिला ने ठगी का अहसास होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और एसपी से संपर्क किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786




























