
ऑटो की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव मुरादपुर की रहने वाली इमराना को ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। मांग पूरी ना होने पर उसे 25 अक्टूबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया जो फिलहाल मायके में रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उससे ऑटो की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
इमराना ने बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले इमरान के साथ हुई थी। उसके पिता ने 10 लाख रुपए शादी में खर्च किए थे लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से नाखुश थे जिन्होंने दहेज में ऑटो मांगना शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने कई बार रुपए भी दिए लेकिन ससुरालियों का रवैया नहीं बदला जिन्होंने मामले में अतिरिक्त दहेज की मांग की और ऑटो मांगा। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और 25 अक्टूबर को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080

























