हापुड़ में भी बिक रहें है मानकों के विपरीत सिरप

0
206
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़ में भी बिक रहें है मानकों के विपरीत सिरप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नोएडा की एक कम्पनी में निर्मित दो कफ सिरप को भले ही प्रतिबंधित कर दिया हो, परंतु अनेक कम्पनियां ऐसे सिरप विभिन्न नामों से बनाकर बाजार में बिक्री हेतु धकेल रही है, जो मानकों पर खरे नहीं है और हापुड़ का बाजार भी इससे अछूता नहीं है।

हापुड़ के मेडिकल मार्किट में कई दवा विक्रेता अपने-अपने नाम से सिरप बनवा कर बेच रहे है, जो मानकों पर खरे नहीं है। इन सिरप को योग्य चिकित्सक कोई मान्यता नहीं दे रहे है, परंतु झोलाछाप चिकित्सक मोटे लालच और गिफ्ट के चक्कर इन सिरप को लिख रहे है और हजारों शीशी सिरप की धड़ल्ले से बिक रही है।

झोलाछाप चिकित्सक बच्चों को पेट हाजमे व खांसी का विकल्प बता कर खरीदने के लिए मजबूर कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह सिरप आयुर्वेद से बना सिरप है जो पीते ही क्षण भर में पेट रोग व खांसी से मुक्ति दिला देता है, जबकि इन सिरप में रसायनिक तत्वों के अलावा कुछ नहीं है।

इतना जरुर है कि इन सिरप के निर्माता, विक्रेता तथा झोलाछाप चिकित्सकों का गठजोड़ भोली-भाली जनता को ठग कर अपनी झोली भरने में लगा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

अब अपके घर, दुकान, गोडाउन व फैक्ट्री में चोरों के घुसने से पहले डिवाइस करेगी फोन: 8650020123