कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता सैनानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड जिला व शहर केवकांग्रेस जनों ने बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एकत्रित होकर महान स्वतंत्रता सैनानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को याद करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रसाद जाटव ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे, जिन्हें 30 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फाँसी दे दी। वे मैनपुरी षड्यन्त्र व काकोरी-काण्ड जैसी कई घटनाओं में शामिल थे तथा हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य भी थे।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी,सभासद सुशील शास्त्री, इकबाल प्रधान, वाई के शर्मा, डॉ.वीसी शर्मा, कुसुम लता, सविता गौतम, हारून सिद्दीकी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, डॉ.अफजाल, जलज तेवतिया, शहजाद, सिराजुद्दीन, भरतलाल शर्मा, मास्टर शहरयाब, यशपाल ढिल्लो, सुबोध शास्त्री, निसार पठान, अतिकूर रहमान सैफी, ख़ुशनूद अली, गोपाल भारती, फिरोज कुरैशी, अनुज कुमार, जस्सा सिंह आदि लोग मौजूद रहे
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
