हापुड के कांग्रेस जनो ने राजेश पायलट को याद किया

0
28








हापुड के कांग्रेस जनो ने राजेश पायलट को याद किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के कांग्रेसजनों ने भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की बुधवार को पुण्यतिथि मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण करके कांग्रेस जनों ने राजेश पायलट के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि देने वालों में सभासद सुशील शास्त्री, इकबाल प्रधान, वाई के शर्मा, डॉ.वीसी शर्मा, कुसुम लता, सविता गौतम, हारून सिद्दीकी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, डॉ.अफजाल, जलज तेवतिया, शहजाद, सिराजुद्दीन, भरतलाल शर्मा, मास्टर शहरयाब, यशपाल ढिल्लो, सुबोध शास्त्री, निसार पठान, अतिकूर रहमान सैफी, ख़ुशनूद अली, गोपाल भारती, फिरोज कुरैशी, अनुज कुमार, जस्सा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here