बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने से उत्पादन गिरा, बर्फ के दाम उछले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ी है, तो बर्फ व शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है और बर्फ की सिल्ली के दाम ढाई गुना तक हो गए है।
विद्युत विभाग के सूत्रों के अनुसार तापमान में निरन्तर बढ़ोतरी के कारण भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ रही है और अत्यधिक लोड के कारण फाल्ट हो रहे है जिस वजह से विभाग पर कार्य का अतिरिक्त भार बढ़ गया है।
खुले बाजार में बिकने वाले शीतल पेय पदार्थों के साथ-साथ दही, छाछ, जलजीरा, शर्बत, रुह अफजाह आदि री मांग बढ़ी है। बर्फ के भाव तो ढाई गुना तक उद्दाला खा गए है। गत सप्ताह बर्फ की जो सिल्ली 150 रुपए की बिक रही थी, वह सिल्ली 300-320 रुपए तक बिक रही है। बताते है कि बिजली की लड़खड़ाती विद्युत आपूर्ति के कारण बर्फ का उत्पादन गिरा है। उत्पादन घटने तथा बर्फ की मांग बढ़ने से भाव ढाई गुना तक उछाला खा गए।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
