गंगा एक्सप्रेसवे व औद्योगिक गलियारे का निरीक्षण करने सीएम योगी पहुंचेंगे जनपद हापुड़

0
3872








गंगा एक्सप्रेसवे व औद्योगिक गलियारे का निरीक्षण करने सीएम योगी पहुंचेंगे जनपद हापुड़

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल की दोपहर करीब 12:00 बजे जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव शंकराटीला से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे और उसके किनारे तैयार होने वाले औद्योगिक गलियारे के काम की संख्या करने के लिए जनपद हापुड़ आएंगे। इस संबंध में फिलहाल कोई सरकारी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है लेकिन मौखिक सूचना की बात सामने आ रही है जिसके बाद अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है। यह हाईवे जनपद हापुड़ के 26 गांव से होकर गुजर रहा है। बताया जा रहा है कि जनपद में 80% काम पूरा हो चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बहादुरगढ़ के गांव शंकराटीला, वहापुर ठेरा, सदरपुर आदि गांव में औद्योगिक गलियारा का निर्माण होगा। इसके लिए अभी जमीनों के बैनामे हो रहे हैं। किसानों की जमीन का भी अधिग्रहण किया जा रहा है। 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here